At the Max Super Specialty Hospital in East Delhi's Patparganj, 33 health workers have been confirmed to be infected with the corona virus. In addition 145 nurses here have been quarantined in their hostels. According to the hospital, all the health workers were subjected to a triple check, after which a total of 33 health workers have been confirmed to be infected with this dangerous virus. These include two doctors and 23 nursing staff. Apart from this there are other technicians and support staff
पूर्वी दिल्ली के पटपड़गंज के मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में 33 स्वास्थ्य कर्मियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसके अलावा यहां की 145 नर्सों को उनके हॉस्टलों में क्वारंटाइन किया गया है। अस्पताल के मुताबिक, सभी स्वास्थ्य कर्मियों की रूटीन जांच की गई, जिसके बाद कुल 33 स्वास्थ्य कर्मियों के इस खतरनाक वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है। इनमें दो डॉक्टर और 23 नर्सिंग स्टाफ शामिल हैं। इसके अलावा अन्य तकनीशियन और सहायक कर्मचारी हैं
#Coronavirus #MaxHospital